अब बॉलीवुड की फिज़ाओं में भी योग का रंग घुलने लगा है। योग कितना दैनिक दिनचर्या के लिए जरुरी है ये तो खुद सीखने वाले लोग ही बता सकते हैं। लेकिन देखने से यही प्रतीत होता है कि रीयल लाईफ कितनी भी खुबसूरत क्यों ना दिखे परन्तु रियल लाईफ में योग और आध्यात्म लोगों की पहली जरुरत महसूस होने लगी है। टीवी का मशहूर धारावाहिक बालिका बधू में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला तीन दिवसीय दौरे पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के शांतिवन पहुंचे।
मायानगरी मुम्बई भले ही चकाचौंध की हो परन्तु चाहे वह टीवी कलाकार हो या रुपहले पर्दे का। हर किसी की जिन्दगी आध्यात्म के जड़ पर ही समाप्त होती है। तभी मनुष्य के जीवन में सुख और शांति मिलती है।
इस दौरान उन्होंने गॉडलीवुड स्टेूडियो का भी अवलोकन किया। जहां उनकी मुलाकात कार्यकारी निदेशक बीके हरिलाल से हुई। लगभग आधे घंटे की इस मुलाकात में बीके हरिलाल ने उन्हें स्टूडियों द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं की जानकारी दी। जिसे सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी प्रभावित हुए।