ब्रह्माकुमारिज के विहासा प्रोजेक्ट एवं वैंकोवर स्थित ब्रह्माकुमारिज के सेवाकेंद्र द्वारा वैल्यूज फॉर लाइफ ऑनलाइन सीरीज के तहत एकसेप्टंस विषय पर ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसकी मुख्य वक्ता जर्मनी के फ्रंकफर्ट से जर्मनी में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके सुदेश रही।