वर्तमान समय अशांत वातावरण में सकारात्मक और शांति के वायब्रेशंस फैलाने के लक्ष्य से नेपाल के बीरगंज सेवाकेंद्र में 3 दिवसीय राजयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रवीना के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में बारा, पर्सा समेत कई उपसेवाकेंद्रों से आए बीके सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई और कई गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए सामुहिक रूप से योगाभ्यास किया बीके रवीना ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग माना परमशक्ति परमात्मा के साथ मन का बुद्धियोग लगाना और उनसे सर्व शक्तियां प्राप्त करते हुए पूरे जग में उसके प्रकंपन फैलाना है।