Abu Road, Rajasthan

जहां एक तरफ कोरोना तेजी से फैल रहा है वहीं फीट इंडिया मूवमेंट के तहत सीआरपीएफ के दिव्यांग जवानों की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जा रहा है। इस अभियान के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 25 सदस्यों वाला यह दल साईकिल से 900 किमी की दूरी नापते हुए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंति के अवसर पर दिल्ली पहुंचा।
चार दिव्यांगों और सात महिला बटालियन की जवानों के साथ यह साईकिल दल महात्मा बापू की कर्म स्थली साबरमती से प्रारम्भ होकर आबू रोड पहुंचा। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के आनन्द सरोवर पहुंचने पर अभियान यात्रियों का स्वागत आन्तरिक सुरक्षा अकादमी के आईजी अरुण कुमार, अभियान के कमांडर एके पांडेय ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान डिप्टी एसपी प्रशिक्षक सुदर्शन सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार तथा लायन्स क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में आये दिव्यांग जवानों का कहना है कि हमारा उददेश्य लोगों में स्वास्थ्य के लिए जागरुकता पैदा करना है। चाहे वह दिव्यांग हो या स्वस्थ। वहीं महिला जवानों का कहना है कि महिलायें केवल घर के अन्दर ही नहीं बल्कि देश की भी रक्षा कर सकती है। इसी उददेश्य के लिए हम लोग इस अभियान में शामिल है। यह अभियान गॉंवों और शहरों से होते हुए दिल्ली पहुंचा जहॉं कार्यक्रम कर लोगों के इस स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *