Moscow, Russia

रशिया के मॉस्को में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो ऑनलाइन सेशंस आयोजित किए गए जिसकी थीम योगा इस लाइक अ मल्टीफेसेटेड डायमंड एंड योगा एंड मास्ट्री ओवर द सेल्फ रही इस दौरान मॉस्को को निदेशिका बीके सुधा समेत अन्य बीके सदस्यों ने योग द्वारा स्वयं पर नियंत्रण कैसे रखें इसकी सुंदर जानकारी दी और राजयोग मेडिटेशन कराया।