Wed. Mar 29th, 2023

Umred, Maharashtra

महाराष्ट्र में उमरेड के कुही उपसेवाकेंद्र की बीके ज्योति, बीके गंगा समेत अनेक सदस्यों के सान्निध्य में नगर के सफाईकमिर्यों ने राजयोग ध्यान सीखा तथा जीवन में अध्यात्म को अपनाने का संकल्प लिया। शहर को स्वच्छता का संदेश देने वाले लोगों को ईश्वरीय सौगात भेंट करने के साथ ही परमात्म अवतरण का दिव्य संदेश दिया गया इस मौके पर नगर परिषद सेविका अर्चना हारडे समेत अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे जिन्होंने राजयोग सीखने की भी इच्छा जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *