मास्टरिंग अवर फीलिंग्स एंड इमोशंस विषय के अन्तर्गत कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सेवाकेंद्र द्वारा कई टॉपिक्स पर प्रख्यात वक्ताओं के साथ ऑनलाइन कन्वर्सेशन का आयोजन किया गया जिसके अगले सेशन में मोटिवेशनल स्पीकर ई वी गिरीश से प्रेम जीवन का अमृत है विषय पर श्वेतांक अग्रवाल ने कन्वर्सेशन किया साथ ही अन्य स्पीकर्स ने भी सब्जेक्ट पर बात करते हुए योगाभ्यास कराया।