यूएसए के वाशिंगटन डीसी स्थित ब्रह्माकुमारिज के मैडिटेशन म्यूज़ियम की है जहां जर्नी इनटू द हार्ट ऑफ कांशसनेस विषय के तहत ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें मुख्या वक्ताओं में अकेडमिक न्यूरोसर्जन डॉ. एडेन एलेग्जेंडर और सेक्रेड अकाऊस्टिक्स की कोफाउंडर करेन नेवेल ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस वेबिनार में आगे वाशिंगटन डीसी स्थित ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन म्यूज़ियम की निदेशिका बीके डॉ. जेना ने विषय के तहत मार्गदर्शित किया साथ ही सभी दर्शकों को राजयोग का अभ्यास कराया।