भारत चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा सपरिवार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्ीय मुख्यालय पांडव भवन माउण्ट आबू पहुंचे। पांडव भवन पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके इंदिरा, पीस न्यूज के सम्पादक बीके कोमल तथा तमिलनाडू के होसुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुचित्रा समेत कई लोगों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
माउण्ट आबू घने बादलों के बीच तथा बारिश के माहौल में पांडव भवन पहुंचे देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने पांडव भवन स्थित ब्रह्मा बाबा के कमरे, उनकी कुटिया और शांति स्तम्भ पर बाबा की यादों में खो गये। वे बाबा द्वारा दी गयी शिक्षाओं को पर चर्चा करते हुए उससे जन जन तक पहुंचाने की भी बात कही। इसके बाद वे कुछ देर तक पांडव भवन के सिटिंग रुम में संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय से ईश्वरीय सेवाओं की चचा करते हुए खासकर स्कूली शिक्षा में लागू करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीके मृत्युंजय ने शॉल ओढ़ाकर तथा ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान राजस्थान चुनाव आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, माउण्ट आबू के उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा, माउण्ट आबू डीएसपी प्रवीण कुमार समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे।