रसिया के मास्कों की जमी पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता के पदार्पण को 32 वर्ष हो गये। ब्रह्माकुमारीज संस्थान मास्को की 32वीं सालगिरह पर मयक मीरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मास्को सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुधा, वरिष्ठ राजयोगी बीके विजय, रसियन फेडरेशन के स्टेट एडवाईजर अलेक्जेंडर जिमेन्कोव, डॉ. ऑफ फिलोसोफर यूरी कुर्नोसोव, कोलोनल गलिना पोखमेलकीना समेत कई लोगों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस कार्यक्रम में एक्टर कोन्स्टेनटीन, बीके इलेना ठीटोवा समेत उनकी टीम ने आध्यात्मिक गीतों पर सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में रसिया के सुप्रसिद्ध गायक, गिटार वादक तथा विशिष्ट लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीके सुधा ने कहा कि मेडिटेशन वर्तमान और भविष्य में आनन्द करने का प्रमुख साधन है।