लोगों में छुपी हुए प्रतिभा को निखारने के लिए किए गए ‘तरंग डिजिटल गायन’ प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड मुबंई के गामदेवी में आयोजित किया गया जिसमें बतौर जज मुबंई दूरदर्शन से डॉ. सैलेश श्रीवास्तव, टीवी एवं फिल्म कलाकार गीतांजली राव, रवीन्द्र संगीत अकेडमी से शर्मीला, समेत रेडियो मधुबन के प्रमुख बीके यशवंत, आर.जे रमेश, गामदेवी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीहा, एलफिन्सटन सेवाकेंद्र प्रभारी शीतल, एलफिन्सटन सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके शीतल मौजूद थी।