उल्हासनगर रोटरी क्लब ऑफ सपना गार्डन की तरफ से टीचर्स डे के मौके पर टाउन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर पहुंचे सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के महाराष्ट्र से स्टेट प्रेजीडेंट व नगर सेवक महेश सुखरामानी और मुख्य अतिथि विधायक ज्योति कलानी।
इस मौके पर विले पार्ले सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा को भी मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। बीके दीपा ने शिक्षक का वास्तविक अर्थ बताया कि जिस व्यक्ति से हमें कुछ भी सीखने को मिलता है उसे गुरू का नाम दिया जाता है। ऐसे ही हमारे जीवन में सदगुरू का भी महत्व है जो गुरूओं का गुरू है। जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है।
अंत में रोटरी क्लब प्रेज़ीडेंट गोपाल सुखवानी ने बीके दीपा और बीके परमानंद समेत अनेक शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।