दिल्ली में चाणक्य प्लेस सेवाकेंद्र पर स्ट्रेस फ्री लिविंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में बीके संजीव एवं बीके रूपा ने तनाव से मुक्त होने की विधियॉ बताते हुये कहा कि हमारे नकारात्मक विचार ही हमें तनाव का अनुभव कराते हैं इसलिये हमें चाहिये कि हम अपने विचारों पर नियंत्रण रखें व उन्हें श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बनाने की मेहनत करें और सर्व के प्रति शुभकामना रखने व राजयोग का अभ्यास करने की सलाह दी।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बृंदा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला का शहरवासियों ने भरपूर लाभ लिया।