अजमेर के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उच्च जलाशय के शिलान्यास अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, जन स्वास्थय अभियंत्रिकी विभाग के मंत्री सुरेन्द्र गोयल, अजमेर सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके अंकिता, मुख्य रूप से उपस्थित थी।
इसके पश्चात अनिता भदेल ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अजमेर वैल्यू सेंटर का आवकोलन किया इस दौरान उन्होंने अजमेर सबजोन प्रभारी बीके शांता ने मुलाकात कर ज्ञान चर्चा की और ओम आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया जिसमें बीके अंकिता ने चित्रों के माध्यम से ईश्वरीय संदेश दिया।
इसी क्रम में केंद्रीय काराग्रह में कैदियों को ईश्वरीय संदेश देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके अंकिता ने सभी को कर्मों की गुह्य गति बताते हुये कहा कि कर्म मृत्यु के बाद भी मुनष्य के साथ चलते हैं जिसके कारण कई मनुष्यों को पूर्व जन्मों के कर्मों का भुगतान इस जन्म में करना पड़ता है और इन पाप कर्मो को समाप्त करने की एक विधि राजयोग है।