चेन्नई के हैप्पी विलेज रीट्रीट सेंटर में राजयोग द्वारा संस्कार परिवर्तन विषय पर आयोजित कार्यशाला में माउंट आबू से आए युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाष ने योग द्वारा संस्कार परिवर्तन की अनेक विधियां विधी बताते हुये कहा कि परमात्म पिता जो राजयोग सिखाते हैं वह विपरीत परिस्थितियों में भी हमें सुरक्षा चक्र की अनुभूति कराता है साथ ही जोनल सर्विस कॉर्डीनेटर बीके बीना ने योग की गहन अनुभूतियों द्वारा मनोस्थिति को शक्तिशाली बनाने की बात कही।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, बीके मुथुमनी समेत पूरे जोन के राजयोगी भाई बहन मौजूद थे।