January 13, 2025

PeaceNews

ब्रह्माकुमारी संस्था समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा ही रही है लेकिन समाज को अपराधमुक्त और व्यसनमुक्त बनाने में भी बहुत बड़ा योगदान दे रही है ऐसा कहना था नगरसेवक गणेश बिडकर का जो पुणे में सोमवार पेठ के गाडगे महाराज मठ में आयोजित कार्यक्रम में सभा के बीच अपने विचार रख रहे थे ये कार्यक्रम राष्ट्र शांति और स्व उन्नति के लिए साधना विषय पर आयोजित था जिसमें मुख्य वक्ता माउंट आबू से बीके भगवान रहे।
स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम से प्रभावित होकर अतिथियों ने बीके बहनों से 7 दिवसीय राजयोगा कोर्स करने की इच्छा जाहिर की तथा क्वार्टर गेट की क्षेत्रीय संचालिका बीके पारू व बीके रेणुका से ईश्वरीय सौगात प्राप्त किया।
आगे हम बात करते हैं पूणे में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह की जो कि महर्षि कर्वे विद्यालय और विद्या निकेतन स्कूल द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य वक्ता बीके भगवान ने कहा, कि बेहतर समाज के निर्माण में, विद्यार्थियों को श्रेष्ठ संस्कारों की शिक्षा देने के लिए आदर्श शिक्षकों की आवश्यकता है। इस समारोह में उपस्थित अतिथियें का वक्तव्य सभी शिक्षकों को एक नया संदेश दे गया उन्हें बच्चों से पहले स्वयं के आचरण पर ध्यान देने की प्रेरणा मिली जिसका सभी ने जीवन भर ध्यान रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सोमवार पेठ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेणुका, बीके सुनीता समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सेवाकेंद्र पर आकर राजयेग सिखने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.