Chennai, Tamil Nadu

चेन्नई के शांतिधाम सेवाकेंद्र का विदेशियों के समूह ने अवलोकन किया जिसमें यूके, जर्मनी, हांगकांग और यूएसए समेत कई देशों के 26 लोग शामिल थे अवलोकन करने आए विदेशियों के लिए ‘मेडिटेशन टेक्निक फार लॉन्गीविटि’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित हुई जिन्हें वैल्यू एजुकेशन की कॉर्डिनेटर बीके स्वाती ने राजयोग मेडिटेशन पर संबोधित किया इस वर्कशॉप की विशेष बात यह रही कि सभी ने कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रो में शांति और एकता बनाए रखने के लिए मेडिटेशन किया।