नई दिल्ली के प्रिंसिपल कट्रोलर ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में रिडिस्कवरिंग लाइफ्स ट्रेजर्स विषय पर संबोधित करने के लिए ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित किया गया आरके पुरम सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके ज्योति ने जीवन के सच्चे खजाने सुख शांति, खुशी, व समय के बारे में बताया, साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता ने राजयोग के माध्यम से उसे प्राप्त करने की प्रेरणा दी। वहीं आरके पुरम सेवाकेंद्र पर महिलाओं के लिए विशेष आयोजन किया गया जिसमें डिफेंस एकाउंट्स की प्रिंसिपल कन्ट्रोलर देविका रघुवंशी, आकाशवाणी में पूर्व आरजे अदीति तनेजा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अनीता समेत कई विशिष्ट महिलाएं शामिल रहीं। नई दिल्ली के वसंत कुंज में स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन विषय पर बीके अनीता और बीके ज्योति ने संबोधित किया जिसमें आरडब्ल्यूए की अध्यक्षा स्नेहलता रथी, समेत कई अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।