ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का शिक्षा प्रभाग व ग्रामिण विकास प्रभाग पूरे देश में लोगो को पौधे लगाने के प्रेरित करने का कार्य करेगा ताकि ग्रीन द अर्थ और क्लीन द माइंड रह सकें इसके लिए केवल सिरोही जिले में नहीं बल्कि पूरे देश मे अभियान चलाया जायेगा जिसकी शरूआत आबूरोड के तपोवन में संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, तपोवन के निदेशक बीके भरत, पीस न्यूज़ विभाग के विभागाध्यक्ष बीके कोमल द्वारा कई गांव के कृषकों को पौधे वितरण करके की………..
कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने किसानों तथा ग्रामिणों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पौधे लगाना एक पुण्य का कार्य है इससे मनुष्य का जीवन जुड़ा हुआ हैं, क्योंकि पेड़ो से केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि वर्षा और भूमि की रक्षा भी होती है. लेकिन दिनोंदिन पौधों की कटाई और पानी की समस्या विकराल होती जा रही है……यैसे में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें जिससे प्रकृति की सही तरह से रक्षा हो सके इस कार्यक्रम के प्रथम फेज़ में बीस हज़ार पौधें बांटे गये इसके साथ ही पांच लाख पौधे दो महिने में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।