आबूरोड के शांतिवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी तथा शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने संस्थान की संयुक्त मुक्त प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात की दादी ने मुलाकात के दौरान कहा कि हमारा प्रयास पूरे देश व विदेश में भारतीय संस्कृति की स्थापना करना है। जिससे लोगों के जीवन में शांति और सदभावना का विकास हो। वहीं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बाबा ने पूरे विश्व में मानवता का पाठ पढ़ाया जिससे लोगों की जिन्दगी बदल रही है।
दादी से मुलाकात में कई विषयों पर गम्भीरता से चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, भूमि सुधार न्यास के अध्यक्ष सुरेश कोठारी, आबू रोड पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, जिला प्रमुख पायल परसुराम पुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली तथा बीके भरत समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। मुलाकात के बाद दादी ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।