नेपाल के काठमांडू की.. जहा नेपाल के गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा प्रज्ञा प्रतिस्थान में अलग अलग क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के नागठाणे सेवाकेंद्र की संचालीका डॉक्टर बीके सुवर्णा और डॉक्टर बीके दीपक हारके को भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार के लिए नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा जी ने “महात्मा गांधी ग्लोबल अवॉर्ड 2021” से सन्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नेपाल में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके राज ने नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपती महामहिम परमानंद झा को ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।