जम्मू के बीसी रोड सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुदर्शन को महात्मा गांधी जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर डिवी कमिश्नर आईएएस राघव लंगर, पदम श्री एसपी वर्मा, और अन्य की उपस्थिति में राज्यपाल के सलाहकार आईपीएस आरआर भटनागर के हाथों गांधीवादी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज में अहिंसा की अलख जलाने एवं अपने अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।