वेस्ट बंगाल के टीटागढ़ में ईद मिलन कमेटी द्वारा ईद मिलन समारोह मनाया गया जिसमें विधायक मधुसूदन घोष, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से श्याम नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला, बुद्धिज्म से वेन रतन ज्योति महासतविर, क्रिस्चिनिटी से फादर आर.टी. रेव अरविंद मंडल, हिंदुज्म से नित्यरूपानंद महाराज, ईस्लाम से जेबी मौलाना शाहिद हसन मिसबाही, सिखिम्म से सरदार गुरूमुख सिंह गॉधी और रविंदर सिंह तथा जैनिज्म से राकेश जैन सहित शहर के अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर बीके कमला ने सर्व आत्माओं के पिता निराकार परमात्मा का परिचय देते हुये कहा कि हम सब ईश्वर की संतान है आपस में भाई भाई हैं हम सबका रचियता एक ईश्वर है जिसे हम अल्लाह, गॉड, भगवान व एक ओंकार नाम से पुकारते हैं, वह इस समय स्वयं आकर एक धर्म एक राज्य की स्थापना करने का दिव्य कार्य कर रहे हैं.