पंजाब के गौराया में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राखी ने सरपंच अरनिंदर कौर को राखी बॉधी व मुख मीठा किया ,इस अवसर पर उन्होंने राखी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता का ऐसा पर्व है जो हमें सभी प्रकार बंधनों से मुक्त कर देता है तथा जीवन में सुख–शांति की अनुभूति कराता है। इस मौके पर बीके ग्यान सिंह एवं बीके प्रियंका भी मौजूद थी।