महाराष्ट्र में रायगढ़ के महाद में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ‘विचार बदलो, जीवन बदल जायेगा’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक भारत सेठ गोगावले, मुख्य वक्ता डॉ. दिलीप नलगे मुख्य रूप से उपस्थित रहें डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. नलगे ने बताया कि हमारे विचारों का शरीर के अंगो पर किस तरह असर पड़ता है साथ ही मुख्य अतिथि ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखायें जा रहें कर्मयोगा की सराहना की और अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हर्षा ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा विचारों के शुद्धिकरण की बात कही।