बिहार में सुपौल के सिमराही बाजार सेवाकेंद्र पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ सर्जन जधादर पांडे, सेंट्रल बैंक के मेनेजर डॉ. सचिन कुमार सिंह , विश्व हिंदु परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार महातो, सचिव मधु देवी, वरिष्ठ व्यवसायी रघुवीर भगत, वर्तमान मुखिया विजय चौधरी एवं बीके रंजू समेत अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर बीके रंजू ने सभी को शिव पिता के अवतरण का संदेश देते हुये कहा कि वर्तमान समय यदि वर्तमान समय हम आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग को अपनी दिनचर्या में षामिल करें तो निष्चित ही तनाव भरे वातावरण में भी एक अलौकिक खुशी व शांति की अनुभूति की जा सकती है।