Opening Ceremony of Shivjyoti Bhavan

पश्चिम बंगाल में बोलपुर के पास शांतिनिकेतन में शिवज्योति भवन की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के कार्यकारी सचिव बी.के. मृत्युंजय, मुज्फ्फरपुर सबजोन प्रभारी बी.के. रानी, कोलकाता के आशुतोषमुखर्जी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कानन समेत अनेक वरिष्ठ सदस्यों ने रिबन काटकर किया।
रिबन काटने के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत विश्व भारती के वाइस चांसलर प्रोफेसर स्वपन कुमार दत्ता ने शिवध्वज फहराया,वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन सभी ने कैंडल लाइटिंग कर किया | इस भवन के प्रति सभी अतिथियों ने अपने श्रेष्ठ विचार रखे तथा केक काटकर खुशियां मनाई।
शिवज्योति भवन की ओपनिंग सेरेमनी के बाद एन इवनिंग ऑफ स्प्रिचुअल एन्लाइटमेंट विषय पर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ सदस्येां समेत बीरभूम जिलासभाधिपति विकास रंजन रॉय चौधरी, पूर्व चेयरमैन मिलन सिंह, डॉ अवंतिका और सुनील कुमार, बी.के. कमला, बी.के. प्रमिला तथा अन्य सदस्यों ने दीप जलाकर किया व आध्यात्मिक व राजयोग से जीवन में शांति लाने का आहवान किया।
इसके साथ ही राजयोग से जीवन में आए बदलाव को अतिथियों ने अपने अनुभव के रूप में शेयर किया व सभी अतिथियों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व रैली निकाली गई जिसमें राधे कृष्ण की चैतन्य झांकी लोगों को आने वाली स्वर्णिम दुनिया का संदेश दे रही थी। इस रैली बीके बी.के. सदस्यों व सेवाकेंद्र से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *