“Mothers Worship” program for Sanskar transformation

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति भी बिन मां के गरीब है जिन लोगो का बचपन मां के साये के बिना कटता है उसका स्वभाव नीरस हो जाता है, मां से प्राप्त संस्कारों की अमीरी, विरासत में मिली गरीबी को दूर कर सकती है बशर्ते बच्चों के दिलों में मां के लिए प्रेम और सम्मान हो। इसी बात की जाग्रति के लिए झारखंड के रांची स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कार परिवर्तन के लिए मातृ पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में हरमूरोड स्थित राजयोगा सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके निर्मला मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थी इस दौरान बीके निर्मला ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान की शिक्षाएं हमें सिखाती हैं कि हम सभी नारी जगतमाता का रूप धारण कर सर्व आत्माओं का स्नेह और संस्कारों से पालना करें।
इस दौरान विद्यार्थियों की मां भी कार्यक्रम में उपस्थित थी, जिनका बच्चों ने आरती उतार कर अभिनंदन किया और बच्चों ने कई सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *