ओड़िसा के कटक में राज्य स्तरीय मेकिंग ऑफ यूथ फार न्यू इंडिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विधायक आकाश देशनायक, स्टेट यूथ डेवलपमेंट स्पेशिलिस्ट डॉ. प्रवीर मिश्रा, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर फकीर मोहन दास, बंराग ब्लाक चेयरमेन सरोज कुमार साहू ,जर्नलिस्ट बीके अनिल कुमार, कटक सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, बीके गीतांजलि एवं बीके सुलोचना सहित अन्य बीके सदस्य मौजूद थे।
विश्व शांति सरोवर में संपन्न हुई इस कार्यशाला में बीके अस्मिता ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन की हर परिस्थिति में विजयी बनने के लिये हमें साइलेंट माइंड की आवश्यकता होती है, वहीं बीके सुलोचना समेत अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।