रांची में हरमू रोड सेवाकेंद्र द्वारा बार एसोसिऐसन में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने बार एसोसिऐसन के सचिव संजय विद्रोही अन्य एडवोकेट्स एवं पदाधिकारियों को आत्मिक स्मृति में रहने का तिलक लगाया और राखी बॉधी
इस अवसर पर बीके निर्मला ने बताया कि इस समय धरती पर बुराईयों का साम्राज्य है, इसलिए करूणासिंधु परमपिता परमात्मा शिव मनुष्य को विकारों रूपी मायाजाल से रक्षा करने हेतु पवित्रता रूपी राखी बांधने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही परमात्मा के दिव्य कार्यो की भी जानकारी दी।