झारखंड के बोकारो सेवाकेंद्र पर ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ग्राम विकास ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ लखनउ में एग्रीकल्चर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर बद्री विशाल तिवारी, बोकारो में डीआरडीए के डायरेक्टर संदीप कुमार, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत कुमार, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बद्री विशाल तिवारी ने ग्राम विकास अभियान में ब्रह्माकुमारीज और उत्तरप्रदेश सरकार के सहयोग द्वारा मिली सफलता का वर्णन अपने अनुभवों द्वारा किया व बीके सुमंत ने शाश्वत यौगिक खेती से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
ट्रेनिंग के दौरान अन्य बीके सदस्यों ने किसानों के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के साथ कृषि क्षेत्र में सफलता के लिए इस अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बताने का आहवान किया व राजयोग को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी तथा अतिथियों को वरिष्ठ बहनों ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।