बिहार के सिवान में बेटी बचाओ सशक्त बनाओ विषय पर आयोजित कार्यक्रम पचरूखी के ऑचल अधिकारी गिन्नीलाल प्रसाद, गोपालपुर पंचायत के सरपंच राजेश्वर, गवर्मेंट टीचर हरिनारायण शाह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुधा, बीके डॉ. बिन्कटेश एवं सेवाकेंद्र की बीके बहनों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
पचरूखी में हुये इस कार्यक्रम में बीके सुधा एवं अन्य बीके बहनों ने बेटियों के महत्व बताते हुये कहा कि सर्वशक्तिमान भगवान शिव कन्याओं एवं माताओं पर ज्ञान कलश रख एक सुखमय संसार की स्थापना कर रहे हैं, कार्यक्रम में अतिथियों ने भी अपने मनोभाव सभी के समक्ष रखे और एक अच्छे समाज के लिये बेटियां को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक बताया।