ले चलते हैं आपको गुजरात के पाटन जहॉ दिव्य नगरी स्लम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को नशामुक्त बनाने की शिक्षा दी गई इस मौके पर वैदिक डी एडिक्शन हॉस्पिटल से साइक्रियाट्रिक डॉ. कांति भाई पटैल ने नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान बताते हुये कहा कि इनके सेवन से शारिरिक स्वास्थ्य, धन, संबंध खराब होता है।
कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम एवं राजयोग शिक्षिका बीके निधी ने परमात्मा अवतरण का संदेश देते हुये कहा कि निराकार परमात्मा शिव प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित होकर एक अच्छे संसार का निर्माण कर रहे हैं, आप लोग के पास भी मौका है उनसे अपना अधिकार प्राप्त करें इस दौरान बीके बहनों ने स्थानीय स्कूलों में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर अच्छे भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन भी किया।