किसी अन्य व्यक्ति के संस्कार हमारे अनुसार नहीं हो सकते है इसलिये हमें चाहिये कि हम किसी के प्रति भी नकारात्मक विचार न रखें बल्कि सबसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करें, उक्त विचार जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी के हैं जो उन्होंने मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पीसफुल लाइफ एंड ब्लिसफुल लाइफ विषय पर आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किये, इस मौके पर बीके अवधेश ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।
वीवा क्लब में हुई इस कार्यशाला में कलेक्टर अनुराग चैधरी, एसपी विनीत जैन, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एनटीपीसी फायनेंस कंपनी के जनरल मेनेजर राजेंद्र मोहन आर्य, रिलायंस पावर प्लांट के चीफ एक्जूकेटिव ऑफिसर अनिल सिंह, इसार पावर प्लांट के चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर एमके शर्मा, सीआईएसएफ के कमांडेंट स्वदर्शन मल्होत्रा, वीवा क्लब के वाइस प्रेसीडेंट सुभाष गोखले, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शोभा, एवं नगर के बुद्धिजीवी व प्रतिष्ठित लोगों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।