BSF soldiers learnt the art of stress-free living

इसी क्रम में पानीसागर में भी बीएसएफ के जवानों के लिये स्ट्रेस मेनेजमेंट एंड इनर स्ट्रेंथ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट रोहतसा धनकड़, डिप्टी कमांडेंट गुरदीप सिंह, केसी पूनिया, ब्रहमाकुमारीज़ के सेवा सुरक्षा प्रभाग से बीके वीरेंदर, मुम्बई के शांताक्रूज की बीके विनीता, स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके मामनी एवं उदयपुर से कर्नल बी.सी सती समेत दिल्ली के हरिनगर से बीके प्रियंका मुख्य रूप से मौजूद थी।
सेना के जवानों को मानसिक रूप से सशक्त करने व खुशनुमा जीवन बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस कार्यशाला में बीके सदस्यों ने स्लीप मेनेजमेंट, स्ट्रेस मेनेजमेंट, हारमोनियस रिलेशनशिप, आर्ट ऑफ लिविंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला कराते हुये राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताया, एवं इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की, इस दौरान अधिकारियों द्वारा ब्रहमाकुमारीज को मूमोंटों भेंट कर सम्मानित किया गया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *