छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में खुशियों का बिग बाजार वाह जिंदगी वाह विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये Mind & Memory के Trainer बी.के. शक्तिराज ने बताया कि हमारे पास भौतिक सुख देने वाले सोफासेट, ज्वैलरी सेट व डायनिंग सेट तो हैं लेकिन MInd-upset है जिसके कारण हम सुख की अनुभूति नहीं कर पा रहे हैं।
तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में बी.के. शक्तिराज ने मन और बुद्धि को शक्तिशाली बनाने के लिये अनेक तरीके बतायें एवं motivational कामेंट्री द्वारा स्वयं को चार्ज करने की विधी बताई। इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. मंजूषा एवं कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।