गुजरात के सूरत में श्री माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा प्रादेशिक महिला अधिवेशन उत्कर्ष – 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित International Management consultant बी.के. डॉ. सुनिता को समाज में की मानव कल्याण के लिए की जा रही सेवाओं के लिए ऑल इंडिया माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कल्पना गागरानी एवं ऑल इंडिया माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने सम्मानित किया।
इस अवसर संगठन की क्षेत्रीय अध्यक्षा उमा जाजूजी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।