युवा दिवस पर म.प्र के राजगढ़ सेवाकेंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष साकेत शर्मा, धाकड़ समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, आंगनबाड़ी supervisor सुधा दुवेदी, सर्व शिक्षा अभियान के संयोजक संजीव सक्सेना, राजगढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. मधु और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं और अपने विचार रखे।
अंत में बीके सुरेखा ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अतिथियों से आसपास की सफाई रखने, अंधविश्वासों कुप्रथाओं को खत्म करने की प्रतिज्ञा कराई व बीके मधु ने सभी अतिथियों को नए वर्ष का कैलेंडर भेंट किया