राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उत्तरप्रदेश के हरदुआगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर नगर मजिस्टेट द्वितीय ने स्वामी विवेकानंद की विशेषताओं पर प्रकाश डाला एवं उनके जैसा जीवन बनाने की अपील की। वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कमलेश ने बताया कि युवा प्रातः काल उठकर सर्वशक्तिमान परमात्मा शिव को याद करें तो शारिरिक व मानसिक सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
सत्यधाम गीतापाठशाला में हुये इस कार्यक्रम में बीके कमलेश एवं बीके सत्यप्रकाश ने प्रदेश स्तर पर जीत प्राप्त करने वाले बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर स्वागत किया इसके साथ ही उन्होंने बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दाउदयाल और महामंत्री सुनील दत्ता एवं अन्य अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।