यदि गर्मी की सीजन में किसी को भी चिलचिलाती धूप में पीने को पानी मिल जाये तो उससे बड़ा सुख कुछ नहीं होता और ना ही उससे बड़ा पुण्य। इन दिनों स्टेशनों, ट्रेनों में सफर करने वालों को साफ और ताजा पानी मिल जाये तो निश्चित तौर पर उन्हें भोजन से ज्यादा जरुरी होता है। इस पुण्य कार्य को ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा गायत्री परिवार के सदस्यों ने बुरहानुपर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क पानी पिलाने की सेवा कर रहे हैं। हर आने वाली ट्रेन के लोगों को बिना पैसे खर्च किये ही पानी की प्यास बुझ जाती है।
इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक सुरेश पवार ने दोनों संस्थाओं के कार्यों की सराहना कर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि रेल प्रबंधन सच्ची सेवा के लिए दोनों संस्थाओं का धन्यवाद करता है। इस दौरान बीके सुनीता ने गायत्री परिवार के सदस्यों से कहा कि जलदान के साथ यदि मनुष्य समाज को शांति का भी दान दें तो विश्व में शांति की शक्ति का संचार होगा।इस मौके पर बीके जयश्री एवं गायत्री परिवार के प्रबंधक मनोज तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।