मध्यप्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य दैवियों की झांकी एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ दैनिक भास्कर के संपादक गिरीश पांडे, डॉ. अमिता सक्सेना, डॉ. पुष्पा पांडे, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना एवं नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने दीप जलाकर किया गया ।
शिव स्मृति भवन भंवरताल में लगाई गई इस चैतन्य झांकी का महत्व बताते हुये बीके भावना ने कहा कि चैतन्य देवियों की इस झांकी में राजयेाग का अभ्यास करने वाली बहनें स्वयं देवियों के रूप में विराजमान होती हैं, इसके साथ ही उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग का महत्व बताया और झांकी का अवलोकन करने आये लोगों को देवियों जैसा जीवन बनाने बनाने की अपील की।