जयपुर के सांगानेर में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य नवदुर्गा की झांकी सजाई गई जिसका अवलोकन राष्ट्रीय सिंधी समाज के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मगवानी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवराज सोनी, महामंत्री ओमप्रकाश, खत्री समाज के संपादक किशन रामधानी एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूजा एवं बीके शशि समेत अन्य संस्थान के अन्य सहयोगियों द्वारा लोगों को दैवियों के आध्यात्मिक महत्व से अवगत कराने व उनके जैसा श्रेष्ठ जीवन बनाने आयोजित हुये इस चैतन्य नवदैवियों के कार्यक्रम का कई लोगों ने अवलोकन किया वहीं अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।