यदि इस जीवन में मानवीय मूल्य है तो सुख है और यदि जीवन में मूल्य नहीं हैं तो हमारे पास भले ही सुख के कितने भी साधन हो लेकिन हमें सुख की अनुभूति नहीं हो सकती इसी बात को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश में जबलपुर की कटंगा कालोनी में मानवीय मूल्य एवं विश्व शांति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, मध्यप्रदेश शिवसेना के अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर, जबलपुर विकास प्राधिकरण कि पूर्व अध्यक्ष मधु चौधरी एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला मुख्य रूप से मौजूद थीं।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अस्सी वीं वर्षगांठ उपलक्ष्य में वरदान भवन में हुये इस कार्यक्रम में अनंत गीते ने अपने विचार व्यक्त किये व क्षेत्रीय विकास में आध्यात्मिक मूल्यों का प्रचार – प्रसार करने का आह्वान किया वहीं बीके विमला ने मूल्यों का महत्व बताते हुये कहा कि जब हमारा व्यवहार व संबंध अच्छे होते हैं तो संगठन मजबूत बनता है लेकिन आज ईर्ष्या व द्वेष ने हमारे अंदर दरार बना दी है उनको जोड़ने का आधार मानवीय मूल्य हैं।