भारत की संस्कृति और सभ्यता को बनाये रखने में संतो और महात्माओं की अहम भूमिका है। ऐसा कहना है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। मुख्यमंत्री जी रीवा में आदि शंकराचार्य एकात्म यात्रा सम्मेलन में उपस्थित थे। इस दौरान रीवा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला भी मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित थी। मौके पर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री जी से हुई। बीके निर्मला ने उन्हें इश्वरीय सौगात भेंट करते हुए मुख्यालय माउंट आबू आने के लिए आंमत्रित किया।