बेलारूस के मिन्स्क में नगर पालिका और दूतावास के द्वारा योग इवेंट का अयोजन किया गया, जिसमें कई संस्थाओं ने विभिन्न प्रकार योगा करायें सेंट्रल पार्क में आयोजित इस योगा इंवेट में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने भी Spritual Exhibition के माध्यम से बढ़–चढ़ कर हिस्सेदारी की।
इंवेट में भाग लेने आए अनेक धार्मिक व योगा संस्थाओं के लोगो ने Exhibition का अवलोकन किया, और मन में उठने वाले जिज्ञासा भरे प्रश्न पूछे जिसका बीके सदस्यों ने बहुत ही सहेजता उत्तर दिये, अंत में सभी प्रतिनिधियों ने ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की और उनके सहयोग की पेशकश की।