मॉरीशस के हॉरमनी हाउस में सुपर माइंड सुपर फ्यूचर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें भारत स्थित संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से आए माइंड मेमोरी टेªनर बीके शक्तिराज ने इनट्रैक्टिव सेशन लिआ जिसमें 50 से अधिक लोग मौजूद थे।
मॉरिशस के कई सेंटर्स पर बीके शक्तिराज ने कई टॉपिक्स पर सेशनस लिए जिसमें पहला सेशन हारमनी हाउस में सुपरमाइँड सुपर फ्यूचर टॉपिक पर डिस्कशन हुआ दूसरा सेशन इनर स्पेस मेडिटेशन सेंटर पर अनलीश यॉर माइंड पावर,बी द हिरो ऑफ यॉर लाइफ और कोयारैटी के ग्लोबल पीस हाउस पर संस्था के सदस्यों के लिए प्रोग्राम ऑर्गनाइज कराए गए,जिसमें बीके शक्तिराज ने सभी उपस्थित जनों को मेडिटेशन को डेली प्रेक्टिस करने के कई फायदे बताए |