Kolkata Museum

महाशिवरात्री निराकार परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार, देशभर के शिवालायों में भक्तों की लंबी कतार ओम् नमः शिवाय मंत्र का उदघोष से पूरा भारत शिव मयी हो गया | इसी बीच ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने भी शिवरात्री के उपलक्ष्य पर देशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया | जिसमें से एक था कोलकाता के अलिपोर स्थित उत्तीरना ओपन एयर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम | जिसका शुभारंभ ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण के इस्टर्न ज़ोन के अध्यक्ष न्याधीश राजेश कुमार अग्रवाल, महाबोधी सोसाईटी ऑफ इंडिया के भीकू इंचार्ज वेन एम मेधानकारा थीरू, राज भवन के अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश चंद तिवारी, आर्टिस्ट, डांसर और सिंगर अलकनंदा रॉय, काउंसलर आसिम कुमार बोस, कोलकाता के आशुतोष नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कानन, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. मुन्नी ने ईश्वरीय संदेश लिए गुब्बारों को उड़ाकर किया।
संस्था का मुख्य उद्देश्य है,परमात्मा से मिल रहा ज्ञान दुनिया के हर इंसान तक पहुंचे और इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए ब्रह्माकुमरीज हर सेवाकेंद्रों पर गुब्बारों के साथ शिव संदेश बांधकर हवा में छोड़ रहे है ताकि ये संदेश उन आत्माओं तक पहुंच जाए जो परमात्मा के ज्ञान से अभी तक वंचित है और इसी फरमान को पूरा करने के लिए कोलकाता के मुखर्जी रोड सेवाकेंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत अतिथियों एवं संस्था के सदस्यों ने ढेर सारी शुभकामनाओ से भरपूर रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ शिव का संदेश दुनिया के लोगों के लिए भेजा | सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी अतिथियों का वेलकम किया गया, उपस्थित अतिथियों ने हाथों में शिवध्वज लहराते हुए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही लोगों ने भी इस शिवध्वज लेकर इस पर्व की खुशियां मनाई।
इस दौरान कई लोगो ने ईश्वरीय ज्ञान से उनके जीवन में आए परिवर्तनों को भी हमारे साथ साझा किए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *