जापान की राजधानी टोक्यो के इंडियन एंबेसी ऑडिटोरियम में योगा मेडिटेशन इवेंट का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित इस इवेंट में जापान में भारतीय राजदूत सुजन आर चिनोए, बीके मिज़ोए, बीके यूको, कोबे से आयी बीके ललिता, सेन फ्रैंसिस्को से बीके क्योको और टोक्यो तथा योकोहामा से कई बीके सदस्य शामिल रहे।
विदेशी जमीं पर भारतीय परंपरा व संस्कृति को जब महत्व दिया जाता है तो वो गौरव की बात होती है इसलिए भारतीय राजदूत सुजन आर चिनोए ने जब अपने वक्तत्व्य में भारत के प्राचीन योग का जिक्र कर उसका समर्थन किया व ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग की महिमा की तो वहां उपस्थित सभी के चेहरे खिल उठे इस मौके पर फिजिकल एक्सरसाइज के साथ राजयोग मेडिटेशन व संगीतमय योग आर्कषण का केंद्र रहा, व बीके सदस्यों ने राजयोग द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ संस्कारों को श्रेष्ठ बनाने का आहवान किया।