सेशल्स में भी योगा के बारे में लोगों में जागृति लाने के उद्देश्य से बिग इवेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्पोर्टस एण्ड हेल्थ मिनिस्टर मैडम इडेथ एलेक्ज़ेंडर, इंडियन हाई कमिश्नर डॉ. औसफ सईद ने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई इसके साथ ही स्थानीय ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों ने बड़े उमंग उत्साह के साथ इवेंट में हिस्सा लिया।
इस योगा सेशन की शुरूआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का वीडियो दिखाकर किया गया। वहीं अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने योग से संबंधित अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया सभा में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने बेहतरीन तरीके से शारीरिक प्राणायाम किया व स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया।
योगा सेशन के दौरान बीके एल्के ने पावरफुल कमेंट्री द्वारा मेडिटेशन कराया साथ ही बीके फ्रांसिस समेत सभी योगा इंस्ट्रक्टर्स को शॉल ओढ़ाकर व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया…