पांडीचेरी से बीके कविता ने श्रीलंका के कई सेवाकेंद्रों का अवलोकन करते हुए स्प्रीच्युएलिटी के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। स्प्रीच्युएलिटी पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन श्रीलंका के कई सेंटर्स जिसमें कोलंबो, निगोम्बो, जाफना, कैंडी समेत हाई कमिश्नर ऑफिसिस में भी आयोजित किए गए। जिनमें उपस्थित बीके कविता ने बताया कि आध्यात्मिक शक्ति एक ऐसी शक्ति है जो हमें हर परिस्थिति में मजबूत बनाती है…और सही गलत की पहचान करना सिखाती है इन बातों के साथ साथ बीके कविता ने सभी को मेडिटेशन भी कराया और जीवन में इसे धारण करने की अपील की।